भारत ने कोविड-19 से निपटने के प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र गोलमेज सम्मेलन में किया रेखांकित

United Nations Round Table Conference

भारत ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों के उपचार के लिए नई दवाएं एवं टीके बनाने तथा अन्य उपाय करने संबंधी अपने प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग (यूएन-सीएसडीटी) के उच्च स्तरीय गोलमेज सम्मेलन में रेखांकित किया।

नयी दिल्ली। भारत ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों के उपचार के लिए नई दवाएं एवं टीके बनाने तथा अन्य उपाय करने संबंधी अपने प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आयोग (यूएन-सीएसडीटी) के उच्च स्तरीय गोलमेज सम्मेलन में रेखांकित किया।

इसे भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान में फंसे पी305 से 261 लोगों में से अब तक 186 को बचाया गया, 26 लोगों के शव बरामद

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने बताया कि विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा की ओर से संदेश पढ़ते हुए डीएसटी के अंतरराष्ट्रीय प्रभाग के प्रमुख एस के वार्ष्णेय ने समाज के सभी वर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल एवं कल्याण के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई कोविड-19 टीकाकरण मुहिम को रेखांकित किया।

इसे भी पढ़ें: देश में सभी वयस्कों को साल के अंत तक लग जाएगा कोविड रोधी टीका : हर्षवर्धन

मंगलवार को ऑनलाइन हुए इस सम्मेलन में डब्ल्यूएचओ के पैनल सदस्यों के अलावा गाम्बिया के सूचना एवं संचार अवसंरचना मंत्री, फिलीपीन के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री, पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और नेपाल के शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव (शिक्षा) ने भी हिस्सा लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़