उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है मुहर्रम: खांडू

Khandu
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘मुहर्रम के पवित्र अवसर पर मैं कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए श्रद्धा व्यक्त करता हूं।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कहा कि मुहर्रम उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह उपवास और कृतज्ञता का भी दिन है। यह नए सिरे से आध्यात्मिकता को आत्मसात करने के साथ स्मरण और विश्वास की पुन: पुष्टि का समय है।

खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक यह पवित्र दिन शोक और गहन चिंतन को प्रेरणा देता है।’’ मुख्यमंत्री ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘मुहर्रम के पवित्र अवसर पर मैं कर्बला की लड़ाई में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए श्रद्धा व्यक्त करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़