MP राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस-BJP के बीच दिलचस्प लड़ाई, तीन सीटों पर छह उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

mp-rajya-sabha-elections-interesting-fight-between-congress-bjp-six-candidates-filled-form-in-three-seats
[email protected] । Mar 13 2020 5:06PM

सिंह ने बताया कि दिग्विजय सिंह एवं फूल सिंह बरैया कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री रंजना बघेल, प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी भाजपा के उम्मीदवार हैं। राम दास दहीवाले ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तारीख तक पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा)एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) सहित कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया किया। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।’’ उन्होंने कहा कि उनमें तीन उम्मीदवारों ने भाजपा के टिकट पर और दो उम्मीदवारों ने कांग्रेस की टिकट पर पर्चा भरा है, जबकि एक उम्मीदवार ने निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। 

सिंह ने बताया कि दिग्विजय सिंह एवं फूल सिंह बरैया कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री रंजना बघेल, प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी भाजपा के उम्मीदवार हैं। राम दास दहीवाले ने निर्दलीय के रूप में पर्चा भरा है। उन्होंने कहा कि सिंधिया, बघेल, सोलंकी एवं बरैया ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। सिंह ने बताया कि सिंधिया ने चार सेट दिये हैं।दिग्विजय सिंह ने गुरूवार को पर्चा भरा और उनके भी चार सेट भरे गये हैं।सिंधिया प्रदेश भाजपा कार्यालय से रवाना होकर लगभग दो बजे विधानसभा सचिवालय पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीवार के तौर पर भरा नामांकन

इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता थे।  नामांकन भरने के बाद जब वहां मौजूद पत्रकारों ने सिंधिया से प्रतिक्रिया करने को कहा, तो उन्होंने ‘जीत का निशान’ दिखाया और हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा। इसके बाद वह मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के विधानसभा परिसर स्थित कक्ष में गये और कुछ मिनट वहां ठहरने के बाद वहां से चले गये। मध्यप्रदेश की जिन तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना है, उन पर वर्तमान में मध्यप्रदेश से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया राज्यसभा सांसद हैं। इन तीनों सांसदों का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़