MP के राज्यपाल लालजी टंडन को क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर पर किया गया स्थानांतरित, हालत स्थिर

Lalji Tandon

मेंदाता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने बताया कि मेंदाता लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है। टंडन (85) को 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था।

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को सोमवार को ट्रेकियोस्टोमी के माध्यम से फिर क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर पर स्थान्तरित कर दिया गया। मेंदाता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्यपाल लालजी टंडन की हालत स्थिर है। लंबे समय से बीमार रहने और न्यूरो मस्कुलर कमजोरी के कारण वह बाई-पेप वेंटीलेटर को बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्हें ट्रेकियोस्टोमी के माध्यम से फिर क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर पर स्थानांतरित कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के लीवर और किडनी में सुधार 

उन्होंने बताया कि मेंदाता लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल लगातार उनकी निगरानी कर रहा है। टंडन (85) को 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस बीच राष्ट्रपति भवन द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक मध्य प्रदेश के राज्यपाल की तबीयत खराब होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़