MP के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रवि विजय कुमार मलिमथ को दिलाई मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

 Oth ceremony governor house
सुयश भट्ट । Oct 14 2021 1:26PM

रवि विजय कुमार मलिमथ को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह भोपाल स्तिथ राजभवन में आयोजित हुई।

भोपाल। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह भोपाल स्तिथ राजभवन में आयोजित हुई।

इसे भी पढ़ें:एक लोकसभा व तीन विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित 

आपको बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। दरअसल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक का हाल ही में हिमाचल प्रदेश में तबादला हो गया है। उनके स्थान पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश में पदस्थ न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश पदस्थ किया है।

इसे भी पढ़ें:त्योहारों के बीच पढ़ी जनता को मेहंगाई की मार, पेट्रोल डीजल के दाम फिर से शतक पार 

जानकारी के मुताबिक वे उत्तराखंड और कर्नाटक उच्च न्यायालय में भी पदस्थ रह चुके हैं। ये भी बताया जा रहा है कि समारोह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य न्यायाधीश को अपने आवास पर दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़