दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी के बीच हुआ समझौता, केजरीवाल बोले- देश के लिए मेडल जीतना ही हमारा लक्ष्य

Arvind Kejriwal
Twitter

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हमने कुछ समय पहले दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई थी, हमारा मकसद है कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा ओलंपिक में मेडल जीते। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि हम अपने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत दे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग दे।

नयी दिल्ली। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि भारत अधिक से अधिक मेडल जीते। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने की बात कही। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं केजरीवाल: अनुराग ठाकुर 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में हमने कुछ समय पहले दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई थी, हमारा मकसद है कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा ओलंपिक में मेडल जीते। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि हम अपने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत दे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग दे। इसी मकसद से दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाया गया है। आज जो समझौता हुआ है इससे आने वाले दिनों में काफी मदद मिलेगी।

इसी बीच उन्होंने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मैं दिल्ली की धरोहर नहीं मानता हूं बल्कि यह देश की धरोहर है। इसे सिर्फ दिल्लीवालों के लिए सीमित नहीं करेंगे, देशभर से जहां भी टैलेंट मिलेगा उसे हम लेकर आएंगे। इस वक्त मुझे खुशी है कि इतने कम समय में पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी के साथ समझौता हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: टारगेट किलिंग को लेकर केजरीवाल का केंद्र पर प्रहार, सामने रखी 4 मांग, बोले- 1990 का दौर वापस आ गया 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आने वाले समय में हमें दुनियाभर में जहां-जहां से मदद मिलेगी उनके साथ समझौता करेंगे। दिल्ली की स्पोर्ट्स पॉलिसी में हमने दो मकसद के बारे में लिखा है। पहले दिल्ली में स्पोर्ट्स कल्चर तैयार करना और दिल्ली के आम बच्चे तक स्पोर्ट्स पहुंचाना। इसके अलावा दूसरा मकसद है कि भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल हासिल कर सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़