शक और पैसों के लालच में कलयुगी मां ने 15 दिन के बच्चे को बेचा, उन पैसों से खरीदा कूलर, फ्रिज और कीमती सामान

baby
Google common license
निधि अविनाश । Jun 8 2022 12:27PM

शर्मसार कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित हीरा नगर थाना इलाके का है। गौरी नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे अंतरसिंह उर्फ विशाल और शायना बी ने दूसरी शादी की थी। पति मजदूरी करता और पत्नी घर संभालती।

एक मां अपने बच्चे को जन्म देने से पहले 9 महीने तक अपने गर्भ में पालती है तब जाकर बच्चा दुनिया में कदम रखता है। लेकिन एक कलयुगी मां ने शक और पैसे के लालच में अपने ही बच्चे को बेच डाला और उन पैसों से घर का सामान जैसे कूलर, फ्रिज और टीवी खरीद लिया।

इसे भी पढ़ें: जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, कतार में लगी कारें धू-धू करके सुलगी

यह शर्मसार कर देने वाली घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित हीरा नगर थाना इलाके का है। गौरी नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे  अंतरसिंह उर्फ विशाल और शायना बी ने दूसरी शादी की थी। पति मजदूरी करता और पत्नी घर संभालती। जब पत्नी गर्भवती हुई तो उसके पति को शक हुआ कि यह बच्चा उसका नहीं है ब्लकि पहले पति का है। जब बच्चा पैदा हुआ तो दपंत्ति ने 15 दिन के बच्चे को बेचने का फैसला किया।

दोनों पति-पत्नी ने बच्चे को बेचने के लिए मकान मालकिन नेहा सूर्यवंशी की मदद ली। भागीरथपुरा की रहने वाली दलाल पूजा वर्मा, नेहा वर्मा और नीलम वर्मा की मदद से बच्चे का सौदा किया गया और देवास जिले की लीना नाम की महिला को बेच दिया। 15 दिन के नवजात का सौदा दलालों के माध्यम से खरीददार महिला तक पहुंचा दिया गया।

हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि नवजात बच्चे का सौदा 5.50 लाख रुपये में किया गया। सभी ने अपने हिस्से का कमिशन लिया और पैसे कटकर 2 लाख 70 हजार बच्चे के मां और बाप को मिल गया। उन पैसों से दंपति ने टीवी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन और मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान खरीद डाले।

इसे भी पढ़ें: नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराए जाने की संभावित तारीख 21 अगस्त की गई

एक समाजसेवी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच की और बच्चे को बरामद कर लिया। उस मामले में बच्चे के माता-पिता सहित 8 लोगों पर केस दर्ज कर दिया गया। पुलिस ने मासूम की मां  शायना बी, दलाल पूजा वर्मा, नेहा सूर्यवंशी, नेहा वर्मा, नीलम वर्मा और एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं बच्चे के पिता अंतर सिंह समेत एक और आरोपी फरार है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़