नोएडा: सुपरटेक ट्विन टावरों को गिराए जाने की संभावित तारीख 21 अगस्त की गई

towers
Google Common license

नोएडा ट्विन टावरों को गिराने की संभावित तारीख 21 अगस्त कर दी गई। न्यायालय ने इसे 28 अगस्त तक बढ़ा दिया था। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने पीटीआई-से कहा, “टावर को गिराने की संभावित तारीख अब 21 अगस्त कर दी गई है। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा 28 अगस्त तक है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावरों को गिराने की संभावित तारीख 28 अगस्त से घटाकर 21 अगस्त कर दी गई है। उच्चतम न्यायालय ने इन टावरों को 22 मई तक गिराने का निर्देश दिया था लेकिन टावरों को ढहाने की तैयारी कर रही एडिफाईस एजेंसी ने शीर्ष अदालत से तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां में दो मुठभेड़ों में मारे गए तीन आतंकियों में से एक पाकिस्तानी

न्यायालय ने इसे 28 अगस्त तक बढ़ा दिया था। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने पीटीआई-से कहा, “टावर को गिराने की संभावित तारीख अब 21 अगस्त कर दी गई है। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई समय सीमा 28 अगस्त तक है। बफर अवधि बनाने के लिए निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी हालत में 28 अगस्त तक काम पूरा हो सके।” वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा कि सुपरटेक द्वारा विध्वंस कार्य के काम पर लगाई निजी एजेंसी, एडिफाइस इंजीनियरिंग ने मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण को कार्य प्रगति और इसकी तैयारी के बारे में प्रस्तुति दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़