कश्मीर में अधिकतर लोगों ने अलविदा जुमा की नमाज घर में ही अदा की

namaz

श्रीनगर के निचले इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में हर साल करीब एक लाख लोग नमाज के लिए एकत्र होते थे लेकिन इस अलविदा जुमा को यह बिल्कुल सुनसान दिखाई दी।

श्रीनगर। कश्मीर में सरकारी आदेश के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतर लोगों ने अलविदा जुमा (रमजान महीने का आखिरी शुक्रवार) की नमाज अपने-अपने घर के अंदर ही अदा की जबकि घाटी के कुछ अंदरुनी हिस्सों की मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा की गई। श्रीनगर के निचले इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में हर साल करीब एक लाख लोग नमाज के लिए एकत्र होते थे लेकिन इस अलविदा जुमा को यह बिल्कुल सुनसान दिखाई दी। 

इसे भी पढ़ें: जमात इस्लामी हिंद ने लॉकडाउन 4.0 में सरकार से धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अपील की 

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर सरकार ने धार्मिक स्थलों पर भीड़ एकत्र करने से रोक लगायी हुई है। हजरतबल समेत किसी भी बड़ी मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज अदा नहीं की गई। मुख्य सड़कों पर मौजूद लगभग सभी मस्जिदें बंद रहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़