दिल्ली में 45000 से अधिक लोगों ने नोटा चुना, पिछली बार से 6,200 अधिक लोगों की पसंद
चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों में नोटा के तहत क्रमश: 5,133, 4,920 और 5,264 वोट पड़े। नोटा के तहत बटन दबाकर कोई भी मतदाता बताता है कि चुनाव मैदान में उतरा कोई भी उम्मीदवार उसे पसंद नहीं है।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 2019 के आम चुनाव में 45000 से अधिक मतदाताओं ने नोटा विकल्प को चुना जो 2014 के आम चुनाव में इस श्रेणी में डाले गये मतों से6,200 अधिक है। उपरोक्त में से कोई नहीं (नोटा) श्रेणी के तहत डाले गये वोट कुल वोटों का 0.53 फीसद है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार उत्तरी पश्चिम (आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 10,210 नोटा वोट डाले गये। इस सीट पर कम से कम उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जबकि यहां सबसे अधिक मतदाता हैं।
इसे भी पढ़ें: मोदी लहर ने बिहार में महागठबंधन के फॉर्मूले को किया ध्वस्त
जीत में सबसे अधिक अंतर वाले निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम दिल्ली में नोटा के तहत 8,937 वोट पड़े जो इस श्रेणी का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों में नोटा के तहत क्रमश: 5,133, 4,920 और 5,264 वोट पड़े। नोटा के तहत बटन दबाकर कोई भी मतदाता बताता है कि चुनाव मैदान में उतरा कोई भी उम्मीदवार उसे पसंद नहीं है।
इसे भी पढ़ें: देवगौड़ा की हार से कर्नाटक में कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन को झटका
अन्य न्यूज़