Jharkhand में सर्पदंश से 45 से ज्यादा मौतें, मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये

snakebite
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, बारिश के शुरू होते ही सर्पदंश के कई मामले सामने आ रहे हैं। मैंने पहले ही सभी अस्पतालों में सर्प दंश के मरीजों के इलाज और दवा की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानसून में सर्पदंश से 45 से अधिक लोगों की मौत होने पर गहरी चिंता जतायी है। स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, बारिश के शुरू होते ही सर्पदंश के कई मामले सामने आ रहे हैं। मैंने पहले ही सभी अस्पतालों में सर्प दंश के मरीजों के इलाज और दवा की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।

इसे भी पढ़ें: Judges प्रोटोकॉल का इस्तेमाल दूसरों को असुविधा पहुंचाने के लिए न करें : सीजेआई

लेकिन, फिर भी अब तक सर्पदंश से 45 से ज्यादा मौत की बातें सामने आ चुकी है।यह चिंताजनक है।’’ उन्होंने विभाग को कहा कि जहां सर्प दंश से मौतें हुई है , वहां के संबंधित चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़