दिल्ली में घर बैठे मिलेंगे DL-RC समेत 30 से अधिक दस्तावेज, केजरीवाल बोले- ये ऐतिहासिक कदम
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल ड्राइविंग टेस्ट देने और गाड़ी की फिटनेस चेक कराने के लिए आपको परिवहन विभाग में आना पड़ेगा। परिवहन विभाग से ये काम शुरू हुआ है।
दिल्लीवालों के लिए आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के लोगों को घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस समेत 30 से अधिक दस्तावेज पा सकेंगे। परिवहन विभाग की फ़ेसलेस सेवाओं की शुरुआत करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये तकनीक और आधुनिकता कि दिशा में बहुत बड़ा कदम है। अब आप घर बैठे कंप्यूटर खोलकर परिवहन विभाग के सारे काम करा सकते हैं। कोई कागज, फाइल, लाईन या छुट्टी लेने और बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें: अंशु प्रकाश मारपीट मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली क्लिन चिट
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल ड्राइविंग टेस्ट देने और गाड़ी की फिटनेस चेक कराने के लिए आपको परिवहन विभाग में आना पड़ेगा। परिवहन विभाग से ये काम शुरू हुआ है। अब सारे विभागों के अंदर सबकुछ ऑनलाइन कर दिया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि, हम आज ही दूसरा क्रांतिकारी कदम शुरू करने जा रहे हैं। सुबह 10:30 बजे दिल्ली के शिक्षा विभाग ने शिक्षा का एक अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड है जिसके साथ करार के लिए स्कूल, सरकारें बहुत लालायित रहती हैं। हमने उनके साथ एग्रीमेंट किया है।
We are launching 'faceless services' in the transport department. No middlemen needed anymore to get your license... All works of transport department, license issuance can now be done through computers. A hassle-free process to be followed now: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/bv127SPbjt
— ANI (@ANI) August 11, 2021
अन्य न्यूज़