Monu Manesar को सात अक्टूबर को राजस्थान से लाएंगे, नया पेशी वारंट मिलाः Haryana Police

Monu Manesar

मानेसर के पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘‘हमें मोनू मानेसर के लिए पेशी वारंट मिला है और हम उसे सात अक्टूबर को लाएंगे। उसे पटौदी की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

हरियाणा के पटौदी की एक अदालत ने हत्या के प्रयास के एक मामले में गौरक्षक मोनू मानेसर के खिलाफ नया पेशी वारंट जारी किया है।एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मोनू मानेसर अभी नासिर जुनैद हत्याकांड को लेकर राजस्थान में न्यायिक हिरासत में है।

पहले अदालत ने 25 सितंबर के लिए पेशी वारंट जारी किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने सोमवार को कहा था कि वह मोनू को राजस्थान से नहीं ला सकती, क्योंकि सुरक्षा एस्कॉर्ट उपलब्ध नहीं हैं। पुलिस ने तब अदालत में नया अनुरोध पेश किया।

मानेसर के पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह ने मंगलवार को कहा, ‘‘हमें मोनू मानेसर के लिए पेशी वारंट मिला है और हम उसे सात अक्टूबर को लाएंगे। उसे पटौदी की एक अदालत में पेश किया जाएगा।’’

बजरंग दल का कार्यकर्ता मोनू मानेसर फिलहाल नासिर और जुनैद के अपहरण एवं हत्या के सिलसिले में अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल में बंद है। इन दोनों व्यक्तियों के शव 16 फरवरी को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक वाहन में मिले थे। उन्हें गौरक्षकों ने कथित रूप से अगवा किया था। उन पर गायों की तस्करी का आरोप लगाया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़