मध्य प्रदेश में मंडला जिले के बंदर को लगा शराब का चस्का, एक हफ्ते से लगा रहा है ठेके का चक्कर

Monkey in liquor shop
सुयश भट्ट । Jul 14 2021 6:27PM

एक हफ्ते पहले बंदर को पहली बार शराब की दुकान के पास जमीन पर पड़ी पुरानी बोतलों में से कुछ बूंदें पीते देखा गया था। चूंकि, वह हर दिन दुकानों के पास देखा जाता था।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक अनोखा दृष्य देखा गया। यहां एक बंदर की कहानी है, जो जंगल में रहता है, लेकिन पिछले एक हफ्ते से हर दिन एक शराब की दुकान पर जा रहा है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक हफ्ते पहले बंदर को पहली बार शराब की दुकान के पास जमीन पर पड़ी पुरानी बोतलों में से कुछ बूंदें पीते देखा गया था। चूंकि, वह हर दिन दुकानों के पास देखा जाता था, इसलिए किसी ने उसे भगाया नहीं।

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को गुजरात में विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

 

वहीं कोई विकल्प न रहने पर बाकी कर्मचारी उससे मित्रवत हो गए। उन्होंने उसे बिस्कुट और अन्य खाद्य पदार्थ दिए लेकिन उसने लेने से इनकार कर दिया। बाद में उसने व्हिस्की की एक बोतल उठाई, उसे एक कलाप्रवीण व्यक्ति की तरह खोला और उसे पी लिया। हालांकि दुकान के कर्मचारियों ने उन्हें नाश्ता दिया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

बताया जा रहा है कि बंदर शराब पीकर वापस जंगल में चला गया। दुकान के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने अगली बार उसे भगाने की तैयारी कर ली है, क्योंकि वे उसे हर दिन दावत देने का जोखिम नहीं उठा सकते।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़