धन शोधन मामला : ईडी ने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से 10 घंटे पूछताछ की

Anil Parab
ANI

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से धन शोधन मामले में करीब 10 घंटे पूछताछ की। जांच एजेंसी ने उन्हें बुधवार को भी तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से धन शोधन मामले में करीब 10 घंटे पूछताछ की। जांच एजेंसी ने उन्हें बुधवार को भी तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह मामला रत्नागिरि जिले के दापोली क्षेत्र में एक रिजॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है। ईडी ने समन जारी करके परब को एजेंसी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। सूत्रों ने बताया कि परब पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: भारत और नेपाल को जोड़ने वाली भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गई

इससे पहले परब को 15 जून को भी तलब किया गया था, लेकिन आधिकारिक काम का हवाला देते हुए वह उस दिन पेश नहीं हुए थे। अधिकारियों ने पहले बताया था कि संघीय एजेंसी धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत परब से पूछताछ करके उनके बयान दर्ज करना चाहती है। ईडी ने परब और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद मई में मंत्री के परिसरों तथा उनसे कथित तौर पर जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 57 वर्षीय परब शिवसेना के तीन बार के विधान परिषद सदस्य हैं। वह राज्य के परिवहन और संसदीय कार्य मंत्री भी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़