चिदंबरम का प्रधानमंत्री पर तंज, बोले- मोदी हमें बेवकूफ समझते हैं जिन्हें कुछ याद नहीं रहता
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम कहा कि श्रीमान नरेंद्र मोदी पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने (2014 में) अपनी जाति बता कर प्रचार किया था: ‘मैं ओबीसी हूं’। अब वह कहते हैं कि उनकी कोई जाति नहीं है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जाति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी एवं खुद को चायवाला बताने पर रविवार को उनकी तीखी आलोचना की और पूछा कि क्या प्रधानमंत्री लोगों को “बेवकूफ” समझते हैं कि उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता। पूर्व वित्तमंत्री का यह तीखा हमला मोदी के एक दिन पहले दिए गए बयान पर हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री ने कन्नौज में कहा था कि वह जाति की राजनीति में यकीन नहीं करते। चिदंबरम ने ट्वीट किया कि श्रीमान नरेंद्र मोदी पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने (2014 में) अपनी जाति बता कर प्रचार किया था: ‘मैं ओबीसी हूं’। अब वह कहते हैं कि उनकी कोई जाति नहीं है।
उन्होंने कहा कि 2014 में और उसके बाद उन्होंने बार-बार कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि लोगों ने एक चाय वाले को प्रधानमंत्री बनाया। अब वह कहते हैं कि उन्होंने खुद को कभी चाय वाला नहीं बताया। उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री ने हमें क्या समझ रखा है? बेवकूफ जिन्हें कुछ भी याद नहीं रहता? उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को कन्नौज की चुनाव रैली में कहा था कि मायावती जी, मैं अति पिछड़ा हूं...मैं आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूं कि मुझे जातिगत राजनीति में मत घसीटिए, 130 करोड़ लोग मेरा परिवार है। उन्होंने दावा किया था कि यह देश मेरी जाति तब तक नहीं जानता था जब तक मेरे आलोचकों ने मुझे गाली नहीं दी थी... मैं मायावती जी, अखिलेश जी, कांग्रेस के लोगों और ‘महामिलावटियों’ का शुक्रगुजार हूं कि वे मेरी जाति पर चर्चा कर रहे हैं...मेरा मानना है कि पिछड़ी जाति में जन्म लेना देश की सेवा करने का एक अवसर है।
In 2014 and thereafter, he said repeatedly that he is proud that the people elected a chaiwala as PM.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) April 28, 2019
Now he says, he never mentioned his origins as a chaiwala!
What does the PM take us for? A bunch of idiots who have large memory losses?
अन्य न्यूज़