पीएम मोदी भी RSS को गंभीरता से नहीं लेते, इंद्रेश कुमार ने बीजेपी को बताया अहंकारी तो कांग्रेस ने दिया ये रिएक्शन

Congress
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 14 2024 3:46PM

पीएम मोदी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते तो हम क्यों लें? कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यदि वह बोलने के समय पर बोलते तो हर कोई उन्हें गंभीरता से लेता। उस समय वे (आरएसएस) चुप रहे। उन्होंने भी सत्ता का आनंद लिया।

आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कुमार की सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी भारत गुट दोनों की आलोचना पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि आरएसएस को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि आरएसएस को कौन गंभीरता से लेता है? पीएम मोदी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते तो हम क्यों लें? कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यदि वह बोलने के समय पर बोलते तो हर कोई उन्हें गंभीरता से लेता। उस समय वे (आरएसएस) चुप रहे। उन्होंने भी सत्ता का आनंद लिया। 

इसे भी पढ़ें: 'जो अहंकारी हो गए थे, उन्हें भगवान राम ने 241 पर रोक दिया', आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भाजपा पर किया कटाक्ष

हाल के लोकसभा चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता कुमार ने गुरुवार को भाजपा को उसके 'अहंकार' के लिए और इंडिया ब्लॉक को 'राम-विरोधी' होने के लिए नारा दिया। हालांकि कुमार ने जयपुर में एक कार्यक्रम में अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह किसके बारे में बात कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने प्रत्येक पक्ष द्वारा जीती गई लोकसभा सीटों की संख्या का उल्लेख किया था। पार्टी 'भक्ति' करती थी लेकिन अहंकार करती थी, वह 241 (240) पर रुक गई, लेकिन वह सबसे बड़ी पार्टी बन गई। 

इसे भी पढ़ें: इंद्रेश कुमार के बयान पर बोले संजय राउत, उम्मीद है अहंकारी भाजपा को सत्ता से हटा देगा RSS

उन्होंने कहा कि राम ने सबको न्याय दिया, देते हैं और देते रहेंगे, राम हमेशा न्यायप्रिय थे और रहेंगे। कुमार ने यह भी कहा कि राम ने लोगों की रक्षा की और साथ ही रावण का भला भी किया (यहां तक कि उसे मारकर भी)। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान ने कहा था कि ‘राम से बड़ा राम का नाम’(राम का नाम उनसे भी बड़ा है)। आरएसएस नेता ने कहा कि राम हर 100 साल में अपने राज्य में अश्वमेध यज्ञ करते थे, ताकि उनके राज्य में कोई भूखा न रहे, कोई वंचित न रहे, कोई शिक्षा के बिना न रहे, कोई दुखी न रहे। उन्होंने कहा कि राम का जितना बड़ा राज्य था, आज तक किसी का नहीं हुआ। कुमार का यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक सच्चे सेवक में अहंकार नहीं होता और वह गरिमा बनाए रखते हुए लोगों की सेवा करता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़