मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- जनता dynasty नहीं बल्कि honesty चाहती है
यहां से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने कहा कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में निर्मित हुई है और यह ‘‘मेक इन इंडिया’’ का अच्छा उदाहरण है।
कन्याकुमारी (तमिलनाडु)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की निंदा करते हुए कहा कि जनता ‘डाइनेस्टी (वंशवाद)’ नहीं बल्कि ‘हानेस्टी (ईमानदारी)’ चाहती है। मोदी ने यहां कई परियोजनाओं का शुभारंभ और कई अन्य की आधारशीला रखने के बादकहा, ‘‘प्रत्येक भारतीय को बहादुर पायलट अभिनंदन पर गर्व है।’’ उन्होंने कहा कि 1.1 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000 रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है।
People wanted honesty, not dynasty.
— BJP (@BJP4India) March 1, 2019
People wanted development, not decay.
People wanted progress, not policy paralysis.
People wanted opportunities, not obstacles.
People wanted security not stagnation.
People wanted inclusive growth, not vote bank politics. #TNTrustsModi pic.twitter.com/am0CX6Sxwq
उन्होंने कहा, ‘‘1.1 करोड़ से अधिक किसानों को पहले ही सीधे उनके बैंक खाते में पहली किस्त भेजी जा चुकी है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई योजना एक फरवरी को घोषित की जाती है और वह उसी महीने वास्तविकता बन जाती है...।’’ 2014 में लंबे समय बाद उनकी पार्टी को संसद में पूर्ण बहुमत मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिये मतदान कर लोग ईमानदारी चाहते थे, वंशवाद नहीं। जनता विकास चाहती है नुकसान नहीं। लोग प्रगति चाहते हैं ‘पॉलिसी पैरालाइसिस (नीतिगत अपंगुता)’ नहीं। उन्होंने कहा कि वे अवसर चाहते हैं रुकावटें नहीं। लोग सुरक्षा चाहते हैं गतिरोध नहीं, वे सावेशी विकास चाहते हैं वोटबैंक की राजनीति नहीं।
इसे भी पढ़ें: आतंकियों को धन मुहैया कराने और जाली मुद्रा के प्रसार में आई कमी: राजनाथ
यहां से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने कहा कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में निर्मित हुई है और यह ‘‘मेक इन इंडिया’’ का अच्छा उदाहरण है। इस ट्रेन ने मदुरै से अपना शुरुआती सफर शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सबसे तेज ट्रेन ‘तेजस’ को हरी झंडी दिखायी है और यह सबसे आधुनिक ट्रेनों में से एक है। यह ‘मेक इन इंडिया’ का अच्छा उदाहरण है जिसे भारत ने चेन्नई के आईसीएफ में निर्मित किया है।’’ संत तिरुवल्लुवर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब भी कोई दुर्लभ मौका आये तो कुछ दुर्लभ कृत्य करने के लिये उस मौके का फायदा उठायें।’’
अन्य न्यूज़