Modi का काल, देश का लाल, केजरीवाल, जमानत के जश्न में डूबी AAP के वायरल पोस्टर ने बढ़ाया बीजेपी का पारा
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया और इसे सच्चाई की जीत बताया है। वहीं आप की तरफ से अलग अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मामले में अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के धनशोधन मामले में जमानत मिलने पर आप में जश्न का माहौल है। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिलने पर सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया और इसे सच्चाई की जीत बताया है। वहीं आप की तरफ से अलग अलग प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
इसे भी पढ़ें: SC Big Conditions on Arvind Kejriwal Bail: जमानत के बाद भी फंसे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर पढ़ते ही हिली गई AAP?
आम आदमी पार्टी के पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। बीजेपी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कुलीदप कुमार को लेकर कहा कि अभी लोकसभा चुनाव हारे हो तैयार रहो 4 माह बाद विधानसभा भी हारोगे। बता दें कि कुलदीप कुमार को आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा के हाथों उन्हें साल 2024 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हर्ष मल्होत्रा इस ने आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को 93663 वोटों से शिकस्त दी थी।
इसे भी पढ़ें: आप ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 19 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में आप ने लिखा कि सत्यमेव जयते। हरियाणा में चुनाव की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के लिए तिहाड़ जेल से केजरीवाल की रिहाई पार्टी को मजबूत करने में मददगार साबित होगी। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आबकारी नीति से संबंधित ईडी और सीबीआई के मामलों में हाल में जमानत मिली है।
अन्य न्यूज़