जाति कार्ड खेलकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में हैं मोदी: गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जब भी मोदी को लगता है कि वे पिछड़ रहे हैं... तब-तब वह धर्म, राष्ट्रवाद, पाकिस्तान और अपने को पिछड़ी जाति का होने की बात कर जनता को गुमराह करते हैं।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में विद्यमान असल मुद्दों को छोड़कर इस चुनाव में भी जाति कार्ड खेलकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां जारी एक बयान के अनुसार गहलोत ने कहा कि जब भी मोदी को लगता है कि वे पिछड़ रहे हैं... तब-तब वह धर्म, राष्ट्रवाद, पाकिस्तान और अपने को पिछड़ी जाति का होने की बात कर जनता को गुमराह करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी असल मुद्दों की चर्चा नहीं कर रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और समूचे विपक्ष द्वारा देशहित में उठाए गए मुद्दों का जवाब देने के बजाय वे भावनात्मक मुद्दा बनाने में लगे हैं।
इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- युवा पीढ़ी को कर रहे हैं भ्रमित
गहलोत ने कहा कि मोदी छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को भ्रमित करते हुए झूठ और जुमलेबाजी की कैसी भी राजनीति कर लें जनता तो अब उनकी विदाई का पूरा मन बना चुकी है। बिहार, पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जहां उनकी सरकारें थी वहां भी वे बचाव की स्थिति में थे किन्तु उन्हें पराजय का ही सामना करना पड़ा। गहलोत ने कहा कि मोदी किसी भी बात को झूठ और तोड़-मरोड़कर कहने में माहिर हैं।
During massive public meeting in #Kota in support of Congress candidate Ramnarayan Meena ji.#Rajasthan #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/QgdTSjGMcW
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 19, 2019
अन्य न्यूज़