मोदी हमारी ताकत हैं जबकि राहुल गांधी कांग्रेस की कमजोरी हैं: शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनता ने हमें सिर्फ जनादेश ही नहीं दिया है बल्कि आशीर्वाद भी दिया है। हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं, वह हमारी ताकत हैं और कांग्रेस के पास राहुल गांधी हैं, जो उनकी कमजोरी है।
रांची। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को यहां दावा किया कि हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं और वह हमारी ताकत हैं जबकि कांग्रेस के पास राहुल गांधी हैं जो उनकी कमजोरी है। शाहनवाज हुसैन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जनता ने हमें सिर्फ जनादेश ही नहीं दिया है बल्कि आशीर्वाद भी दिया है। हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं, वह हमारी ताकत हैं और कांग्रेस के पास राहुल गांधी हैं, जो उनकी कमजोरी है।’’
आज राँची में मीडिया को संबोधित किया । प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और मुख्यमंत्री श्री @dasraghubar जी की सरकार ने यहां पर विकास किया है। झारखंड के अंदर एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है और हम अब की बार 65 के पार जाएंगे। #AbkiBaar65Paar #मोदी_संग_झारखण्ड pic.twitter.com/5fgFJXOQf8
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) December 3, 2019
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह भ्रम है कि भाजपा में अल्पसंख्यक कम हैं। हमारी पार्टी में किसी भी दूसरी पार्टी के मुकाबले अल्पसंख्यकों की संख्या ज्यादा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आज झारखंड चुनाव के लिए महत्वपूर्ण दिन है। खूंटी और जमशेदपुर में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अपार भीड़ उमड़ी उससे स्पष्ट है कि इस बार झारखंड में 65 पार करेंगे और सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी कुछ पार्टियों ने महागठबंधन बनाकर महाप्रपंच किया था। झारखंड बिहार में महागठबंधन की चर्चा होती थी लेकिन बिहार और झारखंड में महागठबंधन की महा हार हुई।
अन्य न्यूज़