अनिल अंबानी के घर चौकीदारों की कतार में मोदी जी सबसे आगे खड़े हैं: राहुल
राहुल ने कहा कि आपको मेरी फोटो अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी से गले मिलते हुए नहीं देखी होगी, लेकिन चौकीदार की फोटो है। आपको मेरी फोटो किसानों, युवाओं, मजदूरों के साथ मिलेगी।
जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के जयपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा कि क्या आपने कभी किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के घर के बाहर चौकीदार देखा है? अनिल अंबानी के घर के पास कितने चौकीदार हैं? अनिल अंबानी के घर चौकीदारों की कतार में मोदी जी सबसे आगे खड़े हैं।
इसे भी पढ़ें: ''आदिवासियों को गोली मारने'' की बात राहुल गांधी को पड़ी भारी, EC ने थमाया नोटिस
राहुल ने कहा कि आपको मेरी फोटो अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी से गले मिलते हुए नहीं देखी होगी, लेकिन चौकीदार की फोटो है। आपको मेरी फोटो किसानों, युवाओं, मजदूरों के साथ मिलेगी। राहुल ने अपनी "न्याय" योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पैसा गरीबों को मिलेगा और इसका फायदा किसानों, दुकानदारों, युवाओं सबको होगा। "न्याय" योजना का एक भी पैसा मध्यम वर्ग से नहीं आएगा बल्कि अनिल अंबानी, मेहुल चौकसी जैसे लोगों की जेब से आएगा।
आपको मेरी फोटो अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी से गले मिलते हुए नहीं देखी होगी, लेकिन चौकीदार की फोटो है। आपको मेरी फोटो किसानों, युवाओं, मजदूरों के साथ मिलेगी : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#खम्मा_घणी_राहुल_गांधी pic.twitter.com/QtBWEuSYd6
— Congress (@INCIndia) May 2, 2019
अन्य न्यूज़