मोदी ने तानाशाही वाली बात की है क्योंकि उनका प्रजातंत्र में विश्वास नहीं: कांग्रेस
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिनका प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है वही इस तरह की तानाशाही वाली बात कह सकते हैं।’
नयी दिल्ली। ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज को लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि मोदी ने ‘तानाशाही’ वाली बात की है क्योंकि उनका प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ऐसा गैरजिम्मेदारना और गैरसंजीदा बयान मोदी जी ही दे सकते हैं। प्रजातंत्र में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए या नहीं ? प्रजातंत्र में हर किसी को अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने का अधिकार होना चाहिए या नहीं ?व्यक्ति ने जिसे वोट दिया उसका वोट उसी उम्मीदवार के खाते में गिना जाना चाहिए या नहीं ? अगर तीनों मुद्दों पर शंका पैदा होती है तो उसे दूर किया जाना चाहिए या फिर मजाक उड़ाना चाहिए ?’’
इसे भी पढ़ें: हार सुनिश्चित देखकर विपक्षी पार्टियों ने EVM पर फोड़ा ठीकरा: नरेंद्र मोदी
अन्य न्यूज़