डरी हुई है मोदी सरकार, ED छापेमारी की योजना बना रही वाले राहुल के बयान पर आया उद्धव सेना का रिएक्शन

Uddhav
ANI
अभिनय आकाश । Aug 2 2024 12:39PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की तैयारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ईडी के लोगों का दिल खोलकर इंतजार कर रहे हैं तथा उन्हें वह अपनी तरफ से चाय एवं बिस्कुट की पेशकश करेंगे।

राहुल गांधी के इस दावे पर उनके साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापा मारने की योजना बना रही है, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कहा कि अगर एजेंसी दरवाजे खटखटाती है तो विपक्षी भारत गुट के सभी साथी कड़ा विरोध करेंगे। चतुर्वेदी ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने हाल के लोकसभा चुनाव परिणामों से कोई सबक नहीं सीखा है और चेतावनी दी है कि लोग केंद्रीय एजेंसियों की गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi On ED: 'वह बेचैन हैं, जनता उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेती', राहुल गांधी के दावे पर BJP का पलटवार

उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं कि कैसे विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए सभी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। आज, हमारी सभी केंद्रीय एजेंसियां ​​​​केंद्र सरकार के सामने झुक गई हैं। एलओपी होने के नाते, राहुल गांधी लोगों से संबंधित मुद्दे उठा रहे हैं। अगर ईडी राहुल गांधी के दरवाजे पर दस्तक देती है तो भारतीय गठबंधन के सभी साथी इसका कड़ा विरोध करेंगे। उनकी टिप्पणी राहुल गांधी के उस दावे के मद्देनजर आई है कि केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान उनके आलोचनात्मक 'चक्रव्यूह' भाषण के बाद ईडी उन पर छापेमारी की योजना बना रही थी।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के छूते ही 'सोना' बना जूता, मोची को मिल रहा 10 लाख रुपये का ऑफर, फिर भी...

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि सदन में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की तैयारी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह ईडी के लोगों का दिल खोलकर इंतजार कर रहे हैं तथा उन्हें वह अपनी तरफ से चाय एवं बिस्कुट की पेशकश करेंगे। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जाहिर है कि ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़