मोदी की जम्मू कश्मीर यात्रा के खिलाफ हड़ताल का आह्वान

[email protected] । Mar 31 2017 10:35AM

जम्मू कश्मीर में देश की सबसे लंबी सुरंग के उद्घाटन के लिये राज्य की यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध के तहत अलगाववादियों ने आम हड़ताल का आह्वान किया है।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में देश की सबसे लंबी सुरंग के उद्घाटन के लिये राज्य की यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध के तहत अलगाववादियों ने आम हड़ताल का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस सुरंग का दो अप्रैल को उद्घाटन करेगे। हुर्रियत कांफ्रेंस के विरोधी धड़ों के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक तथा जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक ने यहां एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘दो अप्रैल को मोदी की प्रस्तावित यात्रा के विरोध में पूर्ण बंद होना चाहिए। विकास या सुरंगों एवं सड़कों के निर्माण के बारे में तमाम बयान व्यर्थ हैं और ये हमें लुभाने में सफल नहीं होंगे।’’

उन्होंने कहा कि बंद का आह्वान या बंद से समय की मांग पूरी नहीं होती लेकिन प्रशासन ने दूसरा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। घाटी में पिछले साल हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के हाथों मौत होने के बाद से हुई अशांति में 85 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं। अलगाववादियों ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री से कोई शत्रुता या वैमनस्य नहीं है लेकिन यह अत्यंत पीड़ादायक है कि राज्य में हुए नरसंहार पर ध्यान देने के बजाय वह हत्या करने वालों को पुरस्कृत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर एक राजनीतिक मुद्दा है न कि प्रशासन, आर्थिक पैकेजों या कानून व्यवस्था की समस्या है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़