दिल्लीवालों को मोदी ने दिलाया भरोसा, भाजपा सत्ता में आई तो बंद नहीं होगी कोई कल्याणकारी योजना

Modi
ANI
अंकित सिंह । Jan 6 2025 12:47PM

मोदी ने रोहिणी में 'परिवर्तन' रैली में कहा कि मैं दिल्ली की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीजेपी सरकार में जन कल्याण की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों को आश्वासन दिया कि अगर विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आई तो कोई भी जन कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक कदम आगे बढ़ेगी और योजनाओं के कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार को खत्म करेगी। आप पर वार करते हुए मोदी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में अपनी हार को देखते हुए उन्होंने झूठ फैलाना शुरू कर दिया है कि अगर बीजेपी आएगी तो इसे रोक दिया जाएगा, उसे रोक दिया जाएगा। मोदी ने साफ तौर पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मार्लेना ने तो बाप बदल लिया, आतिशी को लेकर रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान, केजरीवाल बोले- जनता देगी जवाब

मोदी ने रोहिणी में 'परिवर्तन' रैली में कहा कि मैं दिल्ली की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बीजेपी सरकार में जन कल्याण की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जिन योजनाओं में आपदा लोगों ने लोगों का पैसा लूटा है, उन योजनाओं में भी ईमानदार लोगों को लगाकर पूरी ईमानदारी से चलाया जाएगा। चुनाव से पहले दिल्ली में यह मोदी का दूसरा राजनीतिक भाषण था, जहां उन्होंने आप पर बिना किसी रोक-टोक के हमला जारी रखा और दोहराया कि पार्टी दिल्ली के लिए आपदा है। यह शब्द उन्होंने शुक्रवार को अशोक विहार में अपने भाषण में गढ़ा था।

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 । आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे... भाजपा की परिवर्तन रैली में PM Modi का AAP पर बड़ा हमला

आप सरकार वर्तमान में कई योजनाएं चला रही है, जिनमें मुफ्त 200 यूनिट बिजली, मुफ्त 20,000 लीटर पानी और डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल है। आप पदाधिकारी पहले भी दावा कर चुके हैं कि भाजपा इन मुफ्त सुविधाओं को खत्म कर देगी। वहीं, मोदी ने दिल्ली की आप सरकार पर केंद्र के साथ लड़ाई में एक दशक बर्बाद करने का आरोप लगाया और अपने लोगों से भाजपा को राष्ट्रीय राजधानी को भविष्य का शहर बनाने का मौका देने का आग्रह किया। मोदी ने कहा कि जब दिल्ली में इस आपादा से छुटकारा मिलेगा तभी विकास का डबल इंजन आएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़