मार्लेना ने तो बाप बदल लिया, आतिशी को लेकर रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान, केजरीवाल बोले- जनता देगी जवाब

Ramesh Bidhuri
ANI
अंकित सिंह । Jan 6 2025 12:24PM

आम आदमी पार्टी ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के नेता बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहे हैं। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी।

भाजपा के कालकाजी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक और विवाद में घिर गए जब उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर उनके उपनाम को लेकर निशाना साधा। रोहिणी में एक 'परिवर्तन रैली' में, जिसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बाद में संबोधित किया, बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने अपना उपनाम मार्लेना से बदलकर सिंह कर लिया। उन्होंने कहा कि यही मार्लेना (आतिशी द्वारा पहले इस्तेमाल किया गया उपनाम) सिंह बन गई। केजरीवाल ने अपने बच्चों को दिलाई थी भ्रष्ट कांग्रेस के साथ न जाने की कसम, मार्लेना ने बदला पिता पहले वो मार्लेना थीं, अब सिंह बन गई हैं। यही उनका चरित्र है। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 । आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे... भाजपा की परिवर्तन रैली में PM Modi का AAP पर बड़ा हमला

आम आदमी पार्टी ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के नेता बेशर्मी की सारी हदें पार कर रहे हैं। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गंदी-गंदी गालियाँ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएँ इसका बदला लेंगी।

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि भाजपा महिला विरोधी है, यह खुला रहस्य है और चिंता की बात यह है कि यही भाजपा दिल्ली की कानून-व्यवस्था की प्रभारी है। उन्होंने कहा कि रमेश बिधूड़ी का बयान बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है। अगर एक बीजेपी नेता जो सांसद रह चुका है और दिल्ली चुनाव 2025 के लिए पार्टी का उम्मीदवार है, ऐसा बयान दे सकता है, तो बीजेपी दिल्ली के लोगों को कैसे सुरक्षा प्रदान करेगी? उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में दिल्ली की महिलाएं रमेश बिधूड़ी के बयान और बीजेपी को करारा जवाब देंगी। 

इसे भी पढ़ें: Priyanka Gandhi के गालों जैसी सड़कें, विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस ने Ramesh Bidhuri को घेरा, AAP ने भी की आलोचना

वायरल वीडियो में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैंने रमेश बिधूड़ी का पूरा बयान नहीं सुना है, लेकिन महिलाओं का समाज में विशेष योगदान है और हमें उनका सम्मान करना चाहिए, ऐसी किसी भी टिप्पणी से बचना चाहिए। लेकिन कांग्रेस को भी अपना दोहरा चरित्र छोड़ना होगा। हमारी सांसद हेमा मालिनी के बारे में जब कोई बयान आता है तो ताली बजाते हैं...लेकिन मैं फिर भी कहता हूं कि महिलाओं के अपमान के बारे में किसी को सोचना भी नहीं चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़