9 बजे से 12 घंटे के लिये बंद होगी मोबाइल इंटरनेट सेवा, निपटा ले बड़े काम

mobile phone
Google common license

आमेर में आज रात नौ बजे से 12 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।आदेश के अनुसार अतएव समस्त क्षेत्र तहसील आमेर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया जाना अत्यावश्यक है। विधायक शाम से ही आमेर तहसील के लीला होटल में ठहरे हुए हैं।

जयपुर।जयपुर की आमेर तहसील में बृहस्पतिवार रात नौ बजे से 12 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। राजस्थान में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान में भाग लेने के लिये उदयपुर से जयपुर लौटे कांग्रेस और उसे समर्थन दे रहे विधायकों को आमेर तहसील की एक होटल में ठहराया गया है। जयपुर के संभागीय आयुक्त की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि तहसील आमेर क्षेत्र में प्रतिरक्षित व्यक्तियों का आवागमन एवं ठहराव है।

इसे भी पढ़ें: क्या राष्ट्रपति चुनाव के नाम पर एकजुट हो पाएगा विपक्षी खेमा ? अग्निपरीक्षा की आई घड़ी, NDA की स्थिति मजबूत

विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त प्रतिरक्षित व्यक्तियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है ऐसी परिस्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी नकारात्मक प्रभाव पडने की आशंका है। आदेश के अनुसार अतएव समस्त क्षेत्र तहसील आमेर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया जाना अत्यावश्यक है। विधायक शाम से ही आमेर तहसील के लीला होटल में ठहरे हुए हैं। उन्हें उदयपुर से लाया गया है और शुक्रवार सुबह सभी विधायक होटल से राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान के लिये विधानसभा भवन जायेंगे। कांग्रेस पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनियां ने ट्वीट में कहा ‘‘पर्चा लीक होने के डर से आमेर में इंटरनेट बंद’’।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़