लद्दाख के कारगिल में 145 दिन बाद शुरू हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा
लद्दाख के कारगिल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र द्वारा पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से यहां 145 दिन तक इंटरनेट सेवा निलंबित थी। स्थानीय धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे इस सुविधा का गलत फायदा न उठाएं।
श्रीनगर। लद्दाख के कारगिल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार को बहाल कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र द्वारा पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से यहां 145 दिन तक इंटरनेट सेवा निलंबित थी।उन्होंने बताया कि बीते चार महीने में कोई अप्रिय घटना यहां नहीं घटी है और हालात पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं। इसे देखते हुए सेवाएं बहाल की गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे इस सुविधा का गलत फायदा न उठाएं। यहां ब्रॉडबैंड सुविधा पहले से चल रही थी।
Ram Madhav, BJP in Jammu: Internet services have resumed in Kargil from today. We expect that internet services will soon be resumed in Jammu region and Kashmir valley as situation becomes favourable. #JammuAndKashmir https://t.co/kXQe2GCLF1
— ANI (@ANI) December 27, 2019
अन्य न्यूज़