Jammu-Kashmir के पुंछ-राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित, कई इलाकों में बढ़ा दी गई सुरक्षा

internet service ban
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

लोकसभा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर अनुसूचित जनजातियां आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 पारित किया, जिसमें चार समुदायोंगद्दा ब्राह्मण,, कोली, पद्दारी जनजाति और पहाड़ी जातीय समूह को जम्मू - कश्मीर में अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने का प्रावधान है।

जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने को लेकर गुर्जर, बकरवाल समुदाय के एक वर्ग में नाराजगी के बीच, अधिकारियों ने बुधवार को जम्मू में निषेधाज्ञा लागू कर दी, जबकि राजौरी और पुंछ में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा और सार्वजनिक वाई-फाई सुविधाओं को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

लोकसभा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर अनुसूचित जनजातियां आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 पारित किया, जिसमें चार समुदायोंगद्दा ब्राह्मण,, कोली, पद्दारी जनजाति और पहाड़ी जातीय समूह को जम्मू - कश्मीर में अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने का प्रावधान है। जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने जम्मू में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत तत्काल निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़