Mita Vashishtha ने हरियाणा मनोरंजन नीति की संचालन परिषद की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24 2023 9:09AM
एक सरकारी बयान के अनुसार पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ने सोमवार को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।
अभिनेत्री मीता वशिष्ट ने हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए स्थापित संचालन परिषद की अध्यक्ष का पदभार सोमवार को ग्रहण कर लिया।
एक सरकारी बयान के अनुसार पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ने सोमवार को यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान वशिष्ट ने उन्हें ‘इस परिषद की अध्यक्ष का सम्मान’ देने के लिएअपना आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना एवं जन संपर्क एवं विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल भी मौजूद थे।
भेंट के दौरान वशिष्ट ने मुख्यमंत्री को हरियाणा में फिल्म एवं मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अपने पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता का वादा किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़