मिशन उत्तर प्रदेश: कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर शुरू किया काम, मेरठ भी आएगी समिति

रोहित चौधरी ka swagat karte karykarta
राजीव शर्मा । Aug 18 2021 12:22PM

कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव-2022 के लिए प्रदेश, जिला व विधानसभा स्तर का घोषणा पत्र तैयार करेगी। इसके लिए सलमान खुर्शीद की अध्यक्षता में 'चुनाव घोषणा पत्र' समिति गठित की गई है। यह समिति 21 अगस्त को मेरठ पहुंचेगी। समिति पहले किसानों से मिलेगी फिर उसके बाद विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल से भेंट करेगी। उनसे सुझाव व समस्याएं आदि सुनेगी।

मेरठ। कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव-2022 के लिए प्रदेश, जिला व विधानसभा स्तर का घोषणा पत्र तैयार करेगी। इसके लिए सलमान खुर्शीद की अध्यक्षता में "चुनाव घोषणा पत्र" समिति गठित की गई है। यह समिति 21 अगस्त को मेरठ पहुंचेगी। समिति पहले किसानों से मिलेगी फिर उसके बाद विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल से भेंट करेगी। उनसे सुझाव व समस्याएं आदि सुनेगी। जिसे बाद में घोषणा पत्र का हिस्सा बनाया जाएगा। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी तैयारियों को तेज कर दिया है। हर स्‍तर पर रणनीति बनाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: मेरठ के शास्त्री नगर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देकर भागा बदमाश 

जिन-जिन क्षेत्रों के प्रतिनिधि मंडल को "चुनाव घोषणा पत्र" समिति  से मिलाया जाएगा, उनकी तैयारी कैसे करनी है ? इस संबंध में पदाधिकारियों को निर्देश देने राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सहप्रभारी रोहित चौधरी मेरठ पहुंचे। उनके साथ महासचिव विदित चौधरी, संजीव शर्मा, राजेंद्र अवाना, डा. सुहेब, नसीम खान व शमीम उजारी थे। राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सहप्रभारी ने बताया कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने लगभग दो वर्ष पूर्व चुनाव घोषणा पत्र समिति में सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, विवेक बंसल, सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे, आराधना मोना मिश्रा को शामिल किया था। यह समिति लगातार चुनाव घोषणा पत्र पर कार्य कर रही हैं। समिति उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालयों पर जाकर जनहित के सभी मुददों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल कर सत्ता में आने पर चुनाव घोषणा पत्र के एक एक विषय को गम्भीरता से लागू करेगी। सभी वर्गों के लोगो व उनके शिष्टमंडल से मिलकर सुनकर व लिखित उनके मुद्दों को गंभीरता से उस पर कार्य करेगी।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया।

इसे भी पढ़ें: डीएम और एसएसपी ने किया मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार का औचक निरीक्षण

बैठक में प्रवक्ता अखिल कौशिक, हरिकिशन अम्बेडकर, मोनिन्दर सूद,डॉ युसुफ कुरैशी, सतीश शर्मा नसीम कुरैशी, आदित्य शर्मा,जगदीश शर्मा, डा दिनेश मोहन शर्मा, माया प्रकाश शर्मा,महेन्द्र शर्मा,रोहित राणा, गौरव भाटी,युगांश राणा,नीतीश भारद्वाज, विनोद सोनकर, नसीम सेफी,हर्ष ढाका, सुरेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़