दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16 2024 11:02AM
शहर में सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से थोड़ा कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
शहर में सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 213 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़