जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़
इलाके में तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी। अधिकारी ने बताया कि बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक दुर्दांत आतंकवादी की मृत्यु हो गयी।
इसे भी पढ़ें: J&K में अतिरिक्त बलों की तैनाती पर MHA ने कहा, यह आंतरिक सुरक्षा स्थिति पर आधारित
उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दी। अधिकारी ने बताया कि बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
#UPDATE Jammu & Kashmir: One terrorist killed in exchange of fire between terrorists and security forces in Malmapanpora area of Sopore. https://t.co/8lAvG4LDcN
— ANI (@ANI) August 3, 2019
अन्य न्यूज़