दिल्ली वालों के लिए नये अंदाज में फिर शुरू हुई मेट्रो फीडर ई-बस सेवा, केवल स्मार्ट कार्ड से होगा प्रवेश
दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए अंतिम बिंदु की दूरी तक संपर्क स्थापित करने के वास्ते शहर में बृहस्पतिवार से डीएमआरसी द्वारा पहली बार अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया।
नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए अंतिम बिंदु की दूरी तक संपर्क स्थापित करने के वास्ते शहर में बृहस्पतिवार से डीएमआरसी द्वारा पहली बार अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड या मेट्रो डीटीसी कार्ड धारक यात्री ही इन ई-बसों की सेवाओं का लाभ ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि नकदी रहित यात्रा के दौरान यात्रियों को भुगतान के लिए स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि ये बसें पूरी तरह “संपर्क रहित” तरीके चलेंगी और इनमें कंडक्टर नहीं होगा तथा चढ़ने और उतरने के दौरान स्मार्ट कार्ड के प्रयोग से “घूमने वाला द्वार” खुलेगा।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारत चिंतित, कहा- स्थिति की बारीकी से कर रहे निगरानी
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि यात्री पहले से ही डीटीसी बसों में मेट्रो स्मार्ट कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं। ई-बसों में नकद भुगतान की अनुमति नहीं होगी और मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए ही यह सेवाएं उपलब्ध होंगी। डीएमआरसी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, “और हम शुरू हो गए! डीएमआरसी द्वारा दिल्ली में पहली बार ट्रायल आधार पर आज सुबह से फीडर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हुआ।
इसे भी पढ़ें: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के श्री सैलम मंदिर में की पूजा-अर्चना
केवल दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड या मेट्रो डीटीसी स्मार्ट कार्ड धारक मेट्रो के यात्रियों को ही इन ई बसों की सेवाएं लेने की अनुमति होगी।” अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों से चलने वाली बसों के लिए यात्रियों का प्रवेश मेट्रो स्टेशन से ही होगा और बसें, पहले से निर्धारित गंतव्यों पर ही यात्रियों को उतारेंगी।
Feeder electric buses are being introduced for the first time in Delhi on trial basis by Delhi Metro from this Thursday i.e, from 12th August 2021 under which 25 low floor e-buses (24-seater) will be plying from two routes. pic.twitter.com/bxR5yaWPeR
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) August 10, 2021
अन्य न्यूज़