दिल्ली से लौटने वाले तबलीगी जमात के सदस्य मानव बम जैसे: फडणवीस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 8 2020 7:37PM
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद बुधवार को जारी वीडियो संदेश में फडणवीस ने कहा कि नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए लोग ‘मानव बम’ जैसे हैं
मुबंई। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने पिछले महीने दिल्ली के तबलीगी जमात के निजामुद्दीन में आयोजितकार्यक्रम में शामिल होने वालों को ‘‘मानव बम’’ करार दिया जो बड़ी आबादी में संक्रमण फैला सकते हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने मरकज में शामिल होने वाले लोगों का पता लगा उनकी जांच करने की मांग की।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद बुधवार को जारी वीडियो संदेश में फडणवीस ने कहा, ‘नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आए लोग ‘मानव बम’ जैसे हैं। वे बड़ी आबादी को संक्रमित कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि इन लोगों का पता लगाया जाए और इलाज किया जाए।’’ सरकार के मुताबिक तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर विभिन्न राज्यों में लौटे लोगों की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई।Media briefing on our delegation meeting Hon’ble Governor @BSKoshyari ji.#IndiaFightsCorona#CoronaInMaharashtra pic.twitter.com/NZ7sPEJ6Fh
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 8, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़