महबूबा मुफ्ती ने पड़ोसी मुल्कों से रिश्तों को लेकर साधा निशाना, कहा- ये सरकार चुनाव जीतने वाली मशीन है
अभिनय आकाश । Jan 31 2021 5:38PM
महबूबा मुफ्ती ने पड़ोसी मुल्कों से रिश्तों को रेखांकित करते हुए कहा कि पाक और चीन के अलावा, हमारे संबंध नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भी अच्छे नहीं हैं। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी की सरकार को चुनाव जीतने वाली मशीन बताया है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है और सरकार को चुनाव जीतने वाली मशीन करार दिया है। महबूबा मुफ्ती ने पड़ोसी मुल्कों से रिश्तों को रेखांकित करते हुए कहा कि पाक और चीन के अलावा, हमारे संबंध नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भी अच्छे नहीं हैं। जब पाक के साथ संबंध खराब होते हैं, तो सीमा पर लोग पीड़ित होते हैं। ठीक उसी तरह चीन के साथ तनाव की वजह से हमने 22 जवानों की जान गंवाई। महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी की सरकार को चुनाव जीतने वाली मशीन बताया है।
Apart from Pak&China, our relations aren't good with Nepal,Bangladesh & Sri Lanka as well. When relations are bad with Pak, people on border suffer, when relations with China deteriorated our 22 soldiers lost their lives. This govt is election-winning machine: Mehbooba Mufti, PDP pic.twitter.com/PRJofaG5Hx
— ANI (@ANI) January 31, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़