महबूबा मुफ्ती ने फिर अलापा 'पाकिस्तान' राग, बोलीं- पड़ोसी मुल्क का न्यायतंत्र हमसे बेहतर !
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान में एक आदमी को लिंच किया गया तो वहां उन्होंने 6 आदमी को फांसी और एक दर्जन लोगों को उम्रकैद की सजा दी। यहां (भारत) पर 2015 के बाद कई अखलाकों को मार डाला गया है। लेकिन लिंच करने वालों दंडित नहीं किया जाता है बल्कि उनको हार पहनाकर उनका सम्मान होता है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कुलगाम में एक बार फिर से पाकिस्तान राग अलापा है। उन्होंने पाकिस्तान का एक वाक्या साझा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यहां (भारत) पर 2015 के बाद कई अखलाकों को मार डाला गया है। लेकिन लिंच करने वालों दंडित नहीं किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: 'अंग्रेजों ने हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा किया', महबूबा बोलीं- आज भाजपा भी यही कर रही
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान में एक आदमी को लिंच किया गया तो वहां उन्होंने 6 आदमी को फांसी और एक दर्जन लोगों को उम्रकैद की सजा दी। यहां (भारत) पर 2015 के बाद कई अखलाकों को मार डाला गया है। लेकिन लिंच करने वालों दंडित नहीं किया जाता है बल्कि उनको हार पहनाकर उनका सम्मान होता है। ऐसे में उनके न्यायतंत्र और इस न्यायतंत्र में यही अंतर है।
उन्होंने कहा कि इनके पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है तो ऐसे में हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा, मुस्लिमों को मरवाना, मस्जिदों पर कब्ज़ा करना रह गया है। मैं इनसे कहती हूं कि अगर आपके पास हिटलर की तरह कोई नुस्खा है तो बता दो कि आप मुसलमानों के साथ क्या करना चाहते हो।
जब भाजपा पर भड़की थीं महबूबा
इससे पहले उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की आलोचना करते हुए भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि देश को गुजरात मॉडल, यूपी मॉडल, असम मॉडल, एमपी मॉडल में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। आप इसे कुछ भी कह सकते हैं। मुख्यमंत्री आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं कि मुसलमानों को सबसे ज्यादा कौन परेशान कर सकता है। इसलिए मंदिरों और मस्जिदों के मुद्दे उठाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का महबूबा मुफ्ती पर पलटवार, कहा- उनको ज्ञान होना चाहिए, मुगलों ने लुटेरों की तरह किया काम
उन्होंने कहा था कि अंग्रेजों ने हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा किया और आज भाजपा कर रही है। प्रधानमंत्री चुपचाप देख रहे हैं। उनकी पार्टी को लगता है कि इसका मतलब है कि वे जो कर रहे हैं वह सही है।
A man was lynched in Pakistan, they sentenced 6 people to death by hanging& 12 others to life imprisonment. Several Akhlaqs have been lynched here(India)after 2015.They're garlanded,not punished. That's the difference b/w their judiciary & this judiciary: PDP chief Mehbooba Mufti pic.twitter.com/cT4BYxiWTg
— ANI (@ANI) May 25, 2022
अन्य न्यूज़