मोदी सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी की कोलकाता में मेगा रैली
बनर्जी ने ट्वीट किया, “ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ऐतिहासिक “एकजुट भारत रैली” में कुछ ही घंटे शेष हैं। मैं एकजुट, मजबूत एवं प्रगतिशील भारत बनाने की प्रतिज्ञा के लिए सभी राष्ट्रीय नेताओं, समर्थकों एवं लाखों लोगों का इस रैली में हिस्सा लेने के लिए स्वागत करती हूं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ शनिवार को होने जा रही विपक्ष की महारैली के लिए मंच पूरी तरह सज चुका है। बीजू जनता दल (बीजद) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चे के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों के नेता इस रैली में हिस्सा लेंगे। इस रैली के बारे में तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि यह आगामी लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए ‘‘ताबूत में आखिरी कील’’ होगी।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता बी के हरिप्रसाद ने अमित शाह की बीमारी का उड़ाया मजाक.. ये बड़ी बात बोली
बनर्जी ने ट्वीट किया, “ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ऐतिहासिक “एकजुट भारत रैली” में कुछ ही घंटे शेष हैं। मैं एकजुट, मजबूत एवं प्रगतिशील भारत बनाने की प्रतिज्ञा के लिए सभी राष्ट्रीय नेताओं, समर्थकों एवं लाखों लोगों का इस रैली में हिस्सा लेने के लिए स्वागत करती हूं।
Only few hours to go for the historic 'United India Rally' at Brigade Parade Grounds. I welcome all national leaders, supporters and lakhs of people to participate in today's rally to pledge to build a stronger, progressive and united India #UnitedIndiaAtBrigade
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 19, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, उनके बेटे एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला, शरद यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन एवं अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग समेत 20 से अधिक राष्ट्रीय नेता इस रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। भले ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती रैली में शामिल नहीं होंगी लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र उनकी ओर से मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- भाजपा महासचिव राम लाल तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रैली को अपना समर्थन दिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अभिषेक मनु सिंघवी रैली में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। रैली की भारी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। बड़े-बड़े मंचों के अलावा, 20 टॉवर खड़े गए हैं और 1,000 माइ्क्रोफोन एवं 30 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि दर्शक नेताओं को साफ तौर पर देख एवं सुन सकें।
West Bengal: Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav and DMK Chief MK Stalin received by CM Mamata Banerjee at 'United India' opposition rally, in Kolkata. pic.twitter.com/1FZbrIm3zK
— ANI (@ANI) January 19, 2019
#Kolkata: West Bengal CM & TMC Chief Mamata Banerjee arrives at 'United India' opposition rally. pic.twitter.com/m693iWvoFy
— ANI (@ANI) January 19, 2019
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के लिए रैली वाले स्थान के अंदर एवं आस-पास 10,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी और 400 पुलिस पिकेट लगाए जाएंगे। राज्य भर से तृणमूल कांग्रेस के लाखों समर्थक एवं कार्यकर्ता शहर पहुंच रहे हैं। पुलिस ने बताया कि रैली स्थान के आस-पास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
अन्य न्यूज़