नीति संबंधी व्यापक मुद्दों को लेकर सार्थक विचार-विमर्श हुआ: मुख्य सचिवों की बैठक पर प्रधानमंत्री

Prime Minister Modi
प्रतिरूप फोटो
ANI

तीन दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दो दिन मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की। देश भर के प्रमुख नौकरशाहों के विचार-विमर्श के दौरान ‘‘जीवन की सुगमता’’ मुख्य केंद्र बिंदु था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में कई मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ और उन्होंने बेहतर सेवा मुहैया कराये जाने तथा सभी नागरिकों के लिए सुशासन सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की।

तीन दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दो दिन मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की। देश भर के प्रमुख नौकरशाहों के विचार-विमर्श के दौरान ‘‘जीवन की सुगमता’’ मुख्य केंद्र बिंदु था।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले दो दिन में मुख्य सचिवों के सम्मेलन में भाग लिया। हमने नीति संबंधी व्यापक मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श किया और साथ ही बेहतर सेवा मुहैया कराये जाने के साथ सभी नागरिकों के लिए सुशासन सुनिश्चित करने के तरीकों पर भी चर्चा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़