परीक्षण की आड़ में मोदी का राजनीति करना अति निन्दनीय: मायावती

mayawati-attack-on-narendra-modi
[email protected] । Mar 27 2019 2:57PM

उन्होंने कहा, लेकिन इसकी आड़ में प्रधानमंत्रीम मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिये राजनीति करना अति-निन्दनीय (है)। मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान लेना चाहिए।

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष में निचली कक्षा में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने के परीक्षण की आड़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजनीति करना अति निन्दनीय है। मायावती ने ट्वीट कर कहा,  भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाइट (उपग्रह) मार गिराये जाने का सफल परीक्षण कर देश का सर ऊंचा करने के लिए उन्हें अनेकों बधाई। 

उन्होंने कहा,  लेकिन इसकी आड़ में प्रधानमंत्रीम मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिये राजनीति करना अति-निन्दनीय (है)। मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान लेना चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के उद्बोधन का रेडियो, टेलीविजन और सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण किए जाने के कुछ ही मिनट बाद बसपा सुप्रीमो का ट्वीट आया।

इसे भी पढ़ें: मिसाइल क्षमता पर राष्ट्र को संबोधित कर मोदी ने जमीनी मुद्दों से ध्यान भटकाया: अखिलेश

मोदी ने कहा, मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता वाला चौथा देश बन गया है । अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़