दिल्ली के अलीपुर में प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां
यह आग कैसे लगी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन आग की वजह से पूरे इलाके में काला धुआं सा आसमान हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौजूद है। बताया जा रहा है कि आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था।
भले ही दिल्ली में इस वक्त मौसम सुहाना है। पिछले एक-दो दिनों में बारिश भी हुई है। लेकिन कहीं ना कहीं आग की वजह से दिल्ली की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में भीषण आग लग गई है। यह आग कैसे लगी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। लेकिन आग की वजह से पूरे इलाके में काला धुआं सा आसमान हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौजूद है। बताया जा रहा है कि आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया था।
इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के नए जिले का नाम बदलने के खिलाफ आगजनी, मंत्री के मकान को आग लगायी
इस आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के बाद से प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था। आपको बता दें कि पिछले दिनों मुंडका के एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना की वजह से 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से मुस्तफाबाद में भी दो मंजिला मकान में आग लग गई थी। अलीपुर के स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काला धुआं ही दिखाई दे रहा था। जिसकी वजह से सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। आग लगने के बाद लोगों में दहशत का भी माहौल बन गया था।
#WATCH दिल्ली: अलीपुर इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में आग लग गई। मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही है। pic.twitter.com/68xnP0CEYo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2022
अन्य न्यूज़