कइयों ने सोचा मैं रिटायर होऊंगा, लेकिन लोगों ने नहीं होने दिया: शरद पवार

many-thought-i-would-retire-but-people-did-not-let-that-happen-says-sharad-pawar
[email protected] । Jan 16 2020 6:58PM

पवार के अपना भाषण शुरू करने से पहले ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस पर पवार ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘इससे पहले कि मैं अपना भाषण शुरू करता, उन्होंने (ठाकरे और अजित पवार) मुझे पुष्प गुच्छ थमा दिया...ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने मुझे रिटायर करने का निर्णय कर लिया है।

पुणे। महाराष्ट्र की शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्य शिल्पी माने जाने वाले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि यद्यपि अनेक लोगों ने सोचा कि वह सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हो जाएंगे, लेकिन राज्य के लोगों, खासकर युवाओं ने ऐसा नहीं होने दिया। वह अपने गृह क्षेत्र बारामती में कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे।

पवार के अपना भाषण शुरू करने से पहले ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस पर पवार ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘इससे पहले कि मैं अपना भाषण शुरू करता, उन्होंने (ठाकरे और अजित पवार) मुझे पुष्प गुच्छ थमा दिया...ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने मुझे रिटायर करने का निर्णय कर लिया है। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अनेक लोग सोचते थे कि मैं (सक्रिय राजनीति से) रिटायर हो जाऊंगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। असल में, महाराष्ट्र के लोगों और युवाओं ने ऐसा नहीं होने दिया।’’

इसे भी पढ़ें: शिवाजी की उपाधि छत्रपति थी, न कि जाणता राजा: शरद पवार

पवार ने अपने भाषण में यह भी कहा कि पूरी दुनिया में कृषि के तरीके बदल रहे हैं और नवोन्मेषी प्रयोगों से उत्पादन बढ़ा है। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘भारत जैसे अधिक आबादी वाले देश में आम लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खेती और कृषि अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसीलिए, परिवर्तन लाने, सुधार करने और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। हमें यह सुनिश्चित करने की भी जरूरत है कि ये चीजें किसानों के द्वार तक पहुंचें।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़