मणिपुर में कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने का इंतेजार कर रहे हैं: इबोबी सिंह
पत्रकारों से कहा कि कई बड़े नेता एक-एक करके कांग्रेस में शामिल होने का इंतेजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका कारण राज्य में भाजपा और कांग्रेस के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग होना है।
मणिपुर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कई “बड़े नेता” एक-एक कर उनकी पार्टी में आने के लिए तैयार हैं और लोगों का पार्टी में विश्वास बढ़ने लगा है। कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी सिंह ने नौ नए सदस्यों के अभिनंदन समारोह में कहा, “मणिपुर को छोड़कर देश के किसी राज्य में ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण जातीय संकट खड़ा नहीं हुआ।”
उल्लेखनीय है कि पिछले साल मई से राज्य मे जारी जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग बेघर हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर कोई समस्या या मुद्दा है तो समाधान भी होगा। ऐसे मामलों में केंद्र सरकार को समाधान निकालने के लिए मदद करने की जरूरत है।”
सिंह ने पत्रकारों से कहा कि कई बड़े नेता एक-एक करके कांग्रेस में शामिल होने का इंतेजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका कारण राज्य में भाजपा और कांग्रेस के काम करने का तरीका बिल्कुल अलग होना है। उन्होंने कहा, “लोग दिन-प्रतिदिन कांग्रेस पर विश्वास करने लगे हैं। लोकसभा चुनाव में ऐसा दिखा भी, जिसमें कांग्रेस ने राज्य को दोनों सीट पर जीत दर्ज की।
अन्य न्यूज़