फारुख अब्दुल्ला के नहीं रुकेंगी हत्याएं वाले बयान पर LG मनोज सिन्हा की सख्त चेतावनी, कहा- करना पड़ेगा कानून का सामना

Manoj Sinha
creative common
अभिनय आकाश । Oct 21 2022 1:09PM

मनोज सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर हमें पैनी नजर रखकर और उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए निर्दोष नागरिकों की हत्या को सही ठहरा रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को वार्निंग दी है। उन्होंने दो टूक कहा है कि कुछ लोग नागरिक हत्याओं जैसे आंतकी कृत्यों को जायज ठहराने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें भी कानून का सामना करना पड़ेगा। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि अगर कोई अपनी बयानबाजी से या कृत्यों से देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करेगा तो देश के कानून के तहत उन पर भी आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच बोले LG मनोज सिन्हा, आखिरी सांस तक जारी रहेगा आतंकवाद को खत्म करने का प्रयास

मनोज सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर हमें पैनी नजर रखकर और उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए निर्दोष नागरिकों की हत्या को सही ठहरा रहे हैं। बता दें कि श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि यदि जमीनी स्तर पर स्थिति बेहतर हो गई होती तो एक और कश्मीरी पंडित की हत्या नहीं होती। उन्होंने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘‘जब तक न्याय नहीं होगा, हत्याएं नहीं रूकेंगी।’’ शोपियां में आतंकवादियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित की हाल में हत्या कर दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह कहा। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

गौरतलब है कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में स्थित चौधरी गुंड इलाके में पूरन कृष्ण भट नाम के व्यक्ति की शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी। उनके पैतृक घर के बाहर उन पर यह हमला किया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़