कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच बोले LG मनोज सिन्हा, आखिरी सांस तक जारी रहेगा आतंकवाद को खत्म करने का प्रयास
शनिवार को ही शोपियां में कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट की भी आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। मनोज सिन्हा ने साफ तौर पर कहा है कि पूरे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के प्रयास आखरी सांस तक जारी रहेंगे। यह मैं आश्वासन देता हूं।
अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने आतंकी घटना को अंजाम देने की अपने तरीके में बदलाव कर लिया है। आतंकवादी लगातार आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। जम्मू कश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यक आतंकवादियों के निशाने पर हैं। हाल के दिनों में टारगेट किलिंग के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। शनिवार को ही शोपियां में कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट की भी आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। मनोज सिन्हा ने साफ तौर पर कहा है कि पूरे जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के प्रयास आखरी सांस तक जारी रहेंगे। यह मैं आश्वासन देता हूं।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों का हमला, निहत्थे सो रहे लोगों पर फेंका ग्रेनेड, यूपी के 2 मजदूरों की मौत
अपने बयान में मनोज सिन्हा ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि पिछले दो ढाई वर्षो में एक भी बेगुनाह आदमी की जान पुलिस या सुरक्षा बलों की गोली से नहीं गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई संदेह पैदा हुआ है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की कोशिश की गई है। उपराज्यपाल ने आगे कहा कि अगर मैं आकड़े बताने पर आऊ तो लोगों के होश उड़ जाएंगे। उन्होंने 2016 से 19 और 2019 से 22 के आंकड़ों की तुलना करते हुए कहा कि यह आधे हो गए हैं। लेकिन लोगों की अपेक्षा हमसे बहुत है क्योंकि देश में एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिस पर सबको भरोसा है। एक छोटी सी घटना भी लोगों को दहलाती है। लोगों को अपेक्षा यह है कि एक भी घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आतंकवादी संगठनों और उसके सरपरस्तों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमले में उप्र के दो मजदूरों की मौत, लश्कर का ‘हाइब्रिड’ आतंकी गिरफ्तार
इसके साथ ही उपराज्यपाल ने दावा किया कि इंटेलिजेंस ऑपरेशंस की संख्या बढ़ी है। आतंकवाद की इकोसिस्टम को समाप्त करने की कोशिश जारी है। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब दूसरे देशों के इशारे पर जम्मू कश्मीर में दंगे नहीं होंगे। उपराज्यपाल का निशाना पाकिस्तान पर था। बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। किसी के दुकान, प्रतिष्ठान को जम्मू-कश्मीर में अब कोई बंद नहीं करा सकता। उन्होंने कहा कि आम आदमी अमन चैन से रोजी-रोटी कमाई कर सके इसकी भी व्यवस्था करने में हम सफल हुए हैं। टेरर फंडिंग में काफी हद तक अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की भी जान जाती है तो दुख होता है। मैं जानता हूं कि मौत का कोई मुआवजा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि कुछ लोग आतंकवादियों का शिकार हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने का प्रयास आखरी सांस तक की जाएगी यह मेरा आश्वासन है।
अन्य न्यूज़