मनोहर लाल खट्टर के हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने की संभावना, नायब सैनी या संजय भाटिया ले सकते हैं उनकी जगह
सूत्रों ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर मंगलवार (आज) को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। खबरों के मुताबिक नायब सैनी या संजय भाटिया उनकी जगह ले सकते हैं।
ब्रेकिंग: सूत्रों ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर मंगलवार (आज) को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। खबरों के मुताबिक नायब सैनी या संजय भाटिया उनकी जगह ले सकते हैं। खट्टर-कैबिनेट आज दे सकती है सामूहिक इस्तीफा। सूत्रों ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में खट्टर को कर्ण से मैदान में उतारा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पिछले चार साल के तनाव से ना भारत को कुछ हासिल हुआ, न ही चीन को : जयशंकर
सीएम खट्टर ने बुलाई विधायकों की बैठक
हरियाणा सरकार में बीजेपी और जेजेपी के बीच चल रही तनातनी के बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों की बैठक बुलाई है। सीएम ने आज सुबह 11:30 बजे बीजेपी और सरकार समर्थित निर्दलीय विधायकों को हरियाणा आवास पर बुलाया है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने के फॉर्मूले पर रणनीति बना सकती है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब को कर्ज मुक्त, प्रगतिशील राज्य बनाएंगे: मुख्यमंत्री भगवंत मान
दुष्यंत ने विधायकों की बैठक भी बुलाई
दिलचस्प बात यह है कि हरियाणा की राजनीति में जारी तनाव के बीच आज सुबह करीब 11 बजे दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में पार्टी विधायकों की बैठक भी बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में दुष्यंत कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेजेपी हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है। हिसार से मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह रविवार को बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
अन्य न्यूज़