Manish Sisodia ने निचली अदालत का खटखटाया दरवाजा, राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की जमानत अर्जी

Manish Sisodia
ANI
अंकित सिंह । Mar 3 2023 3:35PM

शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से मना कर दिया था। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा था कि जमानत के लिए सीधे-सीधे सर्वोच्च अदालत में पहुंच जाना एक गलत परंपरा है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत का रुख करने को कहा था।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अब जमानत के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाया है। मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल के हैं। सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया की याचिका पर शनिवार को सुनवाई हो सकती है। इससे पहले शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से मना कर दिया था। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा था कि जमानत के लिए सीधे-सीधे सर्वोच्च अदालत में पहुंच जाना एक गलत परंपरा है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत का रुख करने को कहा था। 

इसे भी पढ़ें: खुद को ईमानदार बताने वाले मनीष सिसोदिया को डर और बौखलाहट किस बात की है?

आपको बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह सीबीआई की हिरासत में है। सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली में वह 18 विभागों का मंत्रालय संभाल रहे थे। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी जबरदस्त तरीके से केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। आप का आरोप है कि विपक्षी दलों के खिलाफ मोदी सरकार जानबूझकर एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़