चुनाव परिणाम के बाद पहली बार बोले शाह, जनादेश CAA के खिलाफ नहीं
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का जनादेश नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नहीं है। गृह मंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब भाजपा ने हार की समीक्षा किए जाने की बात कही है।
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का जनादेश नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नहीं है। गृह मंत्री का यह बयान उस वक्त आया है जब भाजपा ने हार की समीक्षा किए जाने की बात कही है।
आपको बता दें कि शाह ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। इसके बावजूद 70 विधानसभा वाली दिल्ली में भाजपा को महज 8 सीटें ही हासिल हुईं। हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा के वोट प्रतिशत में करीब 8 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में हार से बिहार NDA में रार, कैसे होगी चुनावी नैया पार
अमित शाह ने कहा कि चुनाव बहुत सारे दलों के लिए, सरकार बनाने और सरकार गिराने के लिए होते हैं। भाजपा एक विचारधारा पर आधारित पार्टी है, हमारे लिए चुनाव हमारी विचारधारा को बढ़ाने का भी चुनाव होता है। सिर्फ जय पराजय के लिए हम चुनाव नहीं लड़ते हैं। इसी बीच अमित शाह ने देश के गद्दारों को गोली मारो बयान का भी जिक्र करते हुए इसे गलत बताया और कहा कि इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए।
चुनाव बहुत सारे दलों के लिए, सरकार बनाने और सरकार गिराने के लिए होते हैं।
— BJP (@BJP4India) February 13, 2020
भाजपा एक विचारधारा पर आधारित पार्टी है, हमारे लिए चुनाव हमारी विचारधारा को बढ़ाने का भी चुनाव होता है।
सिर्फ जय पराजय के लिए हम चुनाव नहीं लड़ते: श्री @AmitShah #TimesNowSummit
इसे भी देखें: Delhi में BJP की हार के सबसे सटीक कारण और उनका विश्लेषण
अन्य न्यूज़