गुजरात में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर व्यक्ति ने फेंकी चूड़ियां

[email protected] । Jun 13 2017 3:17PM

गुजरात के अमरेली शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर चूड़ियां फेंकने के लिये पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। स्मृति ईरानी ने पुलिसकर्मियों से यह भी कहा कि वे कासवाला को चूड़ियां फेंकने दें, जिन्हें वह उसकी पत्नी को उपहार में भेज देंगी।

अहमदाबाद। गुजरात के अमरेली शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर चूड़ियां फेंकने के लिये पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि तकरीबन 20 साल की उम्र के व्यक्ति की पहचान अमरेली जिला के मोटा भंडारिया गांव निवासी केतन कासवाला के तौर पर हुई है। अमरेली के पुलिस अधीक्षक एसपी जगदीश पटेल ने बताया कि घटना शाम में उस वक्त हुई जब केंद्रीय कपड़ा मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में आये लोगों को संबोधित कर रही थीं। 

कासवाला ने केंद्रीय मंत्री पर चूड़ी फेंकते हुए वंदे मातरमे के नारे लगाये। कासवाला के चूड़ी फेंकने की घटना पर कांग्रेस ने कहा कि वह वास्तव में किसानों की कर्ज माफी की मांग कर रहा था। बहरहाल मंत्री ने पुलिस से अनुरोध किया कि वे कासवाला को कार्यक्रम में हिस्सा लेने दें और यहां तक कि उन्होंने पुलिसकर्मियों से यह भी कहा कि वे कासवाला को चूड़ियां फेंकने दें, जिन्हें वह उसकी पत्नी को उपहार में भेज देंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़